सीएम शिवराज ने की राज्यपाल से मुलाकाल, हुई मंत्रिमडल विस्तार पर चर्चा
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4050 के ऊपर पहुंच गई है। इससे यहां 197 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। बुधवार सुबह कोल्हापुर से मजदूरों को लेकर आ रही बस शिवपुरी के नजदीक एक ट्रक से टकरा गई, हादसे में 8 मजदूर घायल हो गए। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2107 पहुंच गई है। भोपाल में 854, उज्जैन में 270 और जबलपुर में अब तक 147 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यपाल से मुलाकात के बाद मंत्रालय के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री करीब 12:15 बजे राजभवन पहुंचे थे और लगभग 50 मिनट तक उन्होंने राज्यपाल लालजी टंडन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को जीवन शक्ति योजना का ब्यौरा भी दिया इसके तहत प्रदेश की 10000 महिलाएं हैं फेस मास्क बना रही है। मुख्यमंत्री ने कॉटन के मास्क का एक पैकेट राज्यपाल को भेंट भी किया। मुख्यमंत्री और राज्यपाल की इस मुलाकात से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी फिर तेज हो गई हैं।