top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आज वित्‍तमंत्री करेगी प्रेस कांफ्रैंस

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर आज वित्‍तमंत्री करेगी प्रेस कांफ्रैंस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आर्थिक पैकेज से जुड़ी विस्तृत जानकारी देंगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी कि किस सेक्टर और किस कारोबार को क्या मिलेगा.

माना जा रहा है छोटे उद्योगों से लेकर उन कारोबार को फायदा मिलेगा जो लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. हालांकि, कृषि को लेकर पहले ही पैकेज आ चुका है लेकिन आने वाले दिनों में कुछ और घोषणाएं भी हो सकती हैं. बता दें कि 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज देश की जीडीपी का करीब 10 प्रतिशत  है. ये 2020-21 के स्वीकृत बजट यानि 30 लाख करोड़ से करीब 10 लाख करोड़ कम है.

इस बीच MSME सेक्टर यानी छोटे कारोबारी कई तरह की उम्मीदें लगाए बैठे हैं, इनकी कई तरह की मांग हैं जिसे वो सरकार से पूरा करवाना चाहते हैं. आर्थिक पैकेज में किस सेक्टर को क्या और कितना मिलेगा. इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. आप भी वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव सुन सकते हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि इस आर्थिक पैकेज से कुटीर उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, श्रमिकों, किसानों और मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा. इसके साथ ही भारतीय उद्योग जगत को भी नई ताकत देगा. 20 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज के जरिए गरीबों, कारोबारियों की मदद की जाएगी. जिसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस और पीएम मोदी के 20 करोड़ के राहत पैकेज से जुड़ी कई खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक पर देश-दुनिया से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a reply