top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आई चिंता की खबर, श्रमिक एक्‍सप्रैस में तैनात RPF के 12 जवान हुए संक्रमित

आई चिंता की खबर, श्रमिक एक्‍सप्रैस में तैनात RPF के 12 जवान हुए संक्रमित



देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को आ रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के केस कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ा यह है कि 70,700 पार हो गया है। कुल 46,000 मरीजों को देश के विभिन्न शहरों में इलाज जारी है। देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में संक्रमण की स्थिति बेहद खराब होते जा रही है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु प्रमुख हैं।

श्रमिक एक्सप्रेस में तैनात 12 आरपीएफ जवान कोरोना संक्रमित
पंजाब के लुथियाना से चिंताजनक खबर है। यहां श्रमिक एक्सप्रेस में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के 14 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जवान उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जाने वाली प्रवासी मजदूरों की ट्रेन में तैनात थे। इनका इलाज जारी है। साथ ही उनके सम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। 

अलीगढ़ में कोरोना से एक और मौत
अलीगढ़: जिले में कोरोना से एक और जान चली गई। पिछले दो दिन से दिल्ली में इलाज चल रहा था। इस सहित अब तक चार मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 60 है। इनमें 24 सही हो चुके है।

गुजरात में अब तक पांच सौ से ज्यादा मौतें
गुजरात में भी हालात सुधरते नजर नहीं आ रहे। राज्य सरकार ने तमाम पाबंदियां लगाई हैं, इसके बावजूद कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा। राज्य में और 347 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और मरीजों की संख्या 8,542 हो गई है। कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान में भी है। राज्य में सोमवार को 174 नए मामले मिले और संक्रमितों का आंकड़ा 3,988 पर पहुंच गया। 25 नए मामलों के साथ हरियाणा में मरीजों की संख्या 736 और 39 नए केस के साथ पंजाब में 1,939 पर आंकड़ा पहुंच गया है।

मुंबई में कम नहीं हो रहा कहर
मुंबई में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 791 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,355 हो गई। 20 लोगों की मौत भी हुई है। महानगर में अब तक इस महामारी से 528 लोगों की जान जा चुकी है। अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो सोमवार को भी 1,230 नए मामले मिले और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,401 हो गई।

Leave a reply