top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्‍यप्रदेश में शुरू हुई FIR आपके द्वार सेवा, एक कॉल पर घर पहुंचेगी पुलिस

मध्‍यप्रदेश में शुरू हुई FIR आपके द्वार सेवा, एक कॉल पर घर पहुंचेगी पुलिस


भोपाल। मध्य प्रदेश के 11 संभागीय मुख्यालय और गैर संभागीय मुख्यालय दतिया में आज से पुलिस की एफआईआर आपके द्वार सेवा का शुभारंभ हुआ। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में इसकी शुरुआत की। कोरोना वायरस महामारी के दौरान तीन महीने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया गया है। हर संभागीय मुख्यालय पर एक थाना, शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण क्षेत्र में ये पायलट प्रोजेक्ट रहेगा। सबसे पहले जवाहर चौक पुराना खजाना रेस्टोरेंट के सामने सुनील चतुर्वेदी ने अपनी गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एक नंबर लगाने पर तीन सुविधाएं मिलेंगी। इससे फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस से भी संपर्क किया जा सकेगा। इसमें शिकायत मिलने पर डायल 100 संबंधित व्यक्ति के घर पहुंचेगी। जरूरत होने पर यह एफआईआर दर्ज भी करेगी। एडीजी उपेंद्र जैन के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए। लोगों में शरीरिक दूरी बनाये रखने के लिए एफआईआर आपके द्वारा का शुभारंभ किया गया। पुलिस विभाग सुधारात्मक प्रक्रिया के अतंर्गत वन स्टेप होकर काम करेगा। भोपाल में ग्रामीण थाने में बैरसिया और शहरी क्षेत्र में पिपलानी थाने में यह सुविधा रहेगी। 

Leave a reply