top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पोखरण परीक्षण की सालगिरह पर राष्‍ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाऐं

पोखरण परीक्षण की सालगिरह पर राष्‍ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाऐं



पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार द्वारा 1998 में किए पोखरण परमाणु परीक्षणों की आज सालगिरह है। इस दिन को देश में तकनीक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को तकनीक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं और देश के वैज्ञानिकों की भी तारीफ की है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, '1998 में किए गए पोखरण टेस्ट ने बताया कि एक मजबूत नेतृत्व क्षमता के दम पर क्या कुछ नहीं किया जा सकता।' उन्होंने इसके साथ ही मन की बात में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, देश के वैज्ञानिकों और पोखरण के बारे में बात की थी।

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कोरोना संक्रमण से लड़ाई में देश और दुनिया के वैज्ञानिकों के योगदान को भी सराहा है। उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी कोरोना वायरस को हराने में सबसे आगे खड़े लोगों उनके रिसर्च और इनोवेशन के लिए उन्हें सलाम करता हूं।

पीएम ने आगे लिखा है कि मैं उन सभी को सलाम करता हूं जो तकनीक की मदद से दूसरों की जिंदगी में बदलाव लाने में लगे हुए हैं।

इसी तरह राट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर देश को तकनीक दिवस की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, '1998 के परमाणु परीक्षणों की वर्षगांठ पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई। इस अवसर पर, हम राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने में वैज्ञानिक समुदाय के अतुलनीय योगदान की सराहना करते हैं।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी को समावेशी विकास के प्रमुख माध्यमों के रूप में देखते हैं। हमारे वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीविद् कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई के मोर्चे पर जिस प्रकार युद्धरत हैं, उस पर सभी देशवासियों को गर्व है।

Leave a reply