top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्यप्रदेश से जम्मू-कश्मीर के लिए 458 विद्यार्थी रवाना

मध्यप्रदेश से जम्मू-कश्मीर के लिए 458 विद्यार्थी रवाना


मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अध्ययन कर रहे जम्मू-कश्मीर के 458 विद्यार्थियों को आज बसों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री संजय दुबे ने बताया है कि  भोपाल से 324, इंदौर से 69, जबलपुर से 25, उज्जैन से 18, सागर से 11 और ग्वालियर से 11 विद्यार्थियों को रवाना किया गया है। उज्जैन से भेजे गए 18 विद्यार्थियों में से तीन नीमच के हैं। 

राजेश पाण्डेय

Leave a reply