top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << विशाखापत्तनम में हालात अब काबू, 8 की मौत, 250 का इलाज जारी

विशाखापत्तनम में हालात अब काबू, 8 की मौत, 250 का इलाज जारी


देश के सबसे आधुनिक और व्यवस्थित शहरों में शामिल आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में केमिकल गैस के बाद अब हालात काबू में हैं। अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 250 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार सुबह यहां के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री से गैस का रिसाव हुआ था, जिसका असर तीन किमी तक के एरिया में देखा गया था। 5000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए। लोगों को आंखों में जलन और घबराहट महसूस हुई। तीन किमी एरिया को खाली करवाया गया। गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुबह 11 बजे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की आपात बैठक बुलाई और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी हालात पर नजर रखे हुए हैं।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर

राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई। लोगों को घरों से निकाला गया। कई लोग फुटपाथ और सड़कों पर बेहोश हालत में पड़े मिले। जानकारी के मुताबिक, गैस का रिसाव सुबह 4 बजे हुआ, तब लोग नींद में थे। स्टायरिन गैस के लीक होने से यह हादसा हुआ है।

 

Leave a reply