संतों की हत्या के विरोध में कम्प्यूटर बाबा ने रमाई धूनी
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कंप्यूटर बाबा ने पालघर और बुलंदशहर में संतों की हत्या के विरोध में बुधवार सुबह नौ बजे से धूनी रमा ली है। वे चार बजे तक जलते कंडों के बीच करीब सात घंटे तक बैठे रहेंगे। उनके शिष्यों की ओर से जारी बयान के अनुसार कुछ अराजक तत्व हमारे साधु महात्माओं को निशाना बनाकर हत्या कर रहे हैं। इसी के विरोध में बाबा अनशन पर बैठे हैं। वे पालघर और बुलंदशहर में संतों की निर्मम हत्या करने वालों के लिए शीघ्रातिशीघ्र कठोर दंड की मांग कर रहे हैं। कंप्यूटर बाबा प्रदेश की कमल नाथ सरकार और शिवराज सिंह की पिछली सरकार में अपनी राजनीतिक नियुक्तियों और बयानबाजी के कारण चर्चित हुए थे।