चीन से आई रेपिड टेस्ट किट पर उठे सवाल, पॉजीटिव केस को भी बता रही निगेटिव
जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमितों का पता लगाने के लिए चीन से मंगाए गए रेपिड टेस्ट किट पर अब सवाल उठ रहे हैं। दरअसल इस किट के जरिए जब पाॅजिटिव पाए गए मरीजों का परीक्षण किया जा रहा है तो ये किट उन्हें निगेटिव बता रहा है। राजस्थान सरकार का कहना है कि ये किट सिर्फ 5.4 प्रतिशत मामलों में सही परिणाम दे पाए हैं। सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को भी इस बारे में लिखा है। कुल मिलाकर चीन से आई इस किट पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने संभावित मरीजों को पता लगाने के लिए 50 हजार रेपिड टेस्ट किट मंगवाए थे। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि ICMR के जरिए राज्य सरकार को 168 टेस्ट किट उपलब्ध कराए गए। जब इन रेपिड टेस्ट किट के जरिए संक्रमितों का परीक्षण किया गया तो ये बात सामने आई कि ये पहले से पाॅजिटिव मरीजों को भी निगेटिव बता रहा है। इनकी जांच सिर्फ 5.4 प्रतिशत मामलो में सही पाई गई है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा - हमने ICMR के सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए ये टेस्ट किए। लेकिन जो परिणाम सामने आए उनसे हम असमंजस में पड़ गए हैं। फिलहाल इन परिणामों के बारे में हमने ICMR को जानकारी दे दी है। उन्होंने कहा - हमारे डाॅक्टरों ने भी इन किट के उपयोग से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि इन रेपिड टेस्ट किट से टेस्ट करने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि इससे सही परिणाम नहीं आ रहे है।
बहरहाल बता दें कि जयपुर में रविवार को इन टेस्ट किट से 1232 सेम्पल लिए गए। इनमें से सिर्फ 2 पाॅजिटिव आए। वीडियो कांफ्रेस के जरिए सोमवार को मीडिया से बातचीत में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माना था कि इन टेस्ट किटों के परिणाम सही नहीं आ रहे है। उन्होने कहा था कि इस बारे में निर्णय के लिए ICMR ही अधिकृत है। ऐसे में फिलहाल उसके जवाब का इंतजार है और उसके बाद ही हम आगे बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 610 रुपए प्रति किट के हिसाब से यह किट खरीदे थे।