top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << शतरंज खिलाडि़यों ने अनोखे अंदाज में जुटाया फण्‍ड, पीएम मोदी ने की सराहना

शतरंज खिलाडि़यों ने अनोखे अंदाज में जुटाया फण्‍ड, पीएम मोदी ने की सराहना



नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर PM Narendra Modi ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक करने का फैसला किया। देश के प्रमुख खिलाड़ी इस महामारी से लड़ाई में आर्थिक मदद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने विश्वनाथन आनंद समेत भारतीय शतरंज खिलाड़ियों की प्रशंसा की जिन्होंने इस लड़ाई के लिए अनोखे अंदाज में फंड एकत्रित किया।

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हम्पी और द्रोणावली हरिका ने ऑनलाइन शतरंज प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर PM CARES Fund के लिए साढ़े चार लाख रुपये एकत्रित किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के शतरंज खिलाड़ियों की प्रशंसा की, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए नए तरीके से धनराशि जुटाई। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'शतरंज खिलाड़ियों ने अलग तरह का प्रयास किया जिसमें आनंद, विदित, हरिकृष्णा आदि शामिल रहे। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव काफी समृद्ध करने वाला रहा होगा।' बता दें कि शतरंज के खिलाड़ियों से पहले क्रिकेटरों ने भी देश की बड़ी मदद की है, जिनमें विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी प्रमुख रूप से शामिल है।

Narendra Modi

@narendramodi
Innovative effort and kind gesture by our chess players, including @vishy64theking, @viditchess, Pentala Harikrishna, B. Adhiban and @HarikaDronavali. 

Am sure the participants would have had an enriching experience. 

Coronavirus Outbreak: Online chess exhibition featuring Viswanathan Anand raises Rs 4.5 lakh for...
India no 1 Anand, no 2 Vidit Gujrathi, P Harikrishna and B Adhiban and the country's top two women players — Koneru Humpy and D Harika — took part in the event organised by chess.com on Sunday

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 12380 हजार के पार कर गई है जबकि 400 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इसी तरह दुनिया में जान गंवाने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा है। इस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने की पहल की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों देश की प्रमुख 40 खेल हस्तियों से चर्चा कर उन्हें सकारात्मक माहौल बनाने के लिए अपील करने का आग्रह किया था।

Leave a reply