मौलाना साद के खिलाफ दर्ज हुआ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा, 2 हजार जमातियों को लुक आउट नोटिस जारी
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी करने के लिए जिम्मेदार मौलाना मोहम्मद साद Maulana Saad के खिलाफ अब केंद्र ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने मौलाना साद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। दिल्ली में तब्लीगी जमात मरकज मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मौलाना के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था, तभी से मौलाना फरार है। केंद्र ने अब मौलाना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैरइरादतन हत्या की धारा भी लगा दी है। इसके अलावा गायब हुए 2000 जमातियों के खिलाफ भी सरकार द्वारा लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
यह है पूरा मामला
देश में लॉकडाउन लागू होने के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज में हजारों विदेशी जमातियों को इकट्ठा किया गया था। जमात प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद का इस दौरान एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उसने जमातियों को जमा होने के लिए भड़काया था। इन जमातियों में विदेश से आए सैंकड़ो जमाती भी शामिल थे।
मरकज में हजारों जमातियों की जानकारी मिलने के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए हजारों जमातियों को सख्ती से बाहर निकाला था। इन जमातियों की जांच कराने पर सैंकड़ों में कोरोना संक्रमण का खुलासा हुआ था। इसके अलावा बड़ी संख्या में जमाती पहले ही देश के अलग-अलग राज्यों में चले गए थे। उन सभी जमातियों को केंद्र सरकार ने सामने आकर जांच कराने के लिए कहा था।
मौलाना साद हो गया फरार
दिल्ली पुलिस द्वारा मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तारी के डर से मौलाना फरार है। इस बीच दिल्ली पुलिस द्वारा मौलाना के घर पर दो बार शोकॉज नोटिस भी भेजा गया। जिसमें से एक का जवाब सामने आया। हालांकि साद के खुद Quarantine होने की बात भी सामने आई।
2000 जमातियों को लुकआउट नोटिस
केंद्र और राज्य सरकारों की लगातार अपील के बावजूद भी अब तक हजारो जमाती सामने नहीं आए हैं। सरकार ने सभी को सामने आकर कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा था लेकिन सरकार की बात इन जमातियों ने नहीं मानी है। इसके बाद केंद्र ने सख्ती दिखाते हुे सभी के खिलाफ 2000 जमातियों को लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।