टीकमगढ़ में मिला कोरोना का पहला मरीज, इंदौर में था डॉक्टर का कर्मचारी
टीकमगढ़ जिले में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है। इससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। बुड़ेरा थाना क्षेत्र के लमेरा गांव में कोरोना संक्रमित एक केस सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमला मुस्तैद हो गया। गांव की गलियों में सन्नाटा पसर गया। पॉजिटिव केस की पुष्टि सीएमएचओ डॉ एमके प्रजापति ने की है। गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हुए डॉक्टर शत्रुघन पंजवानी के यहां लमेरा गांव का यह 30 वर्षीय युवक कार्य करता था, कोरोना से डॉ. पंजवानी की मौत हो गई है। जिले के लमेरा का रहने वाला युवक टीकमगढ़ आया।
इसका जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा और अब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में कोरोना का पहला केस सामने आने के बाद अब लोगों की धड़कने बढ़ गई हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन कर दिया। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस का पहला केस टीकमगढ़ में सामने आने की खबर से लोगों में हड़कंप मचा रहा। आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस भी अब लमेरा गांव पहुंच गई है।