लॉक डाउन अवधि बढ़ने के बाद 3 मई तक सारी विमान सेवाएं भी रहेंगी बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल की सुबह एक बार फिर से देश में Lockdown बढ़ाने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके बाद अब एक-एक करके रेलवे और विमानन क्षेत्र से भी ऐलान हो रही है। रेलवे के बाद अब विमानन क्षेत्र ने भी ऐलान किया है कि सभी तरह की उड़ाने बंद रहेंगी। केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने ऐलान करते हुए कहा है कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 3 मई की रात 11.59 बजे तक बंद रहेगी।
बता दें कि इसके पहले भारतीय रेलवे भी इसी तरह का ऐलान कर चुका है। इसके बाद तय है कि 20 अप्रैल के बाद भले ही लोगों को दूसरी चीजों में छूट मिले लेकिन ट्रेन और हवाई यात्रा नहीं कर पाएंगे। हालांकि, एयर इंडिया के साथ ही इंडिगो एयरलाइंस ने महीने की शुरुआत में ही ऐलान कर दिया था कि वो 30 अप्रैल तक किसी तरह की टिकट्स बुक नहीं करने वाले है।
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा था कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिए रोक दी गई है।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि सरकार की तरफ से जल्द ही इससे संबधित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। सरकार 20 अप्रैल तक देश के उन राज्यों और शहरों पर नजर रखेगी जहां केसेस कम या ज्यादा है। उसके बाद उन जगहों पर स्थिति के अनुसार लॉकडाउन की सख्ती का फैसला किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी अपील की कि अगर लोगों को रियायत मिलती है और उसका गलत फायदा उठाकर वो कोरोना संक्रमण फैलाते हैं तो सारी रियायते वापस भी ली जा सकेंगी। अब देखना है कि 20 अप्रैल को सरकार किस तरह के फैसले लागू करती है।