यात्री ट्रैनें 3 मई तक के लिए रद्द, वापस होगा बुकिंग का पैसा
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तत्काल बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि देश में यात्री ट्रेनें भी 3 मई तक रद्द रहेंगी। इस दौरान जिन लोगों ने टिकट बुक करवाए हैं, उनका पैसा रिफंड किया जाए। इससे पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और रेलवे ने अपनी यात्री ट्रेनें भी इस तारीख तक नहीं चलाने का फैसला किया था। बता दें, रेलवे सभी सिर्फ मालगाड़ियों का संचालन कर रहा है, जिससे जरूरी चीजों और दूध को जरूरतमंद स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है। यह देश में पहला मौका है जब लॉकडाउन के कारण सभी यात्री ट्रेनें एक साथ बंद हैं।
रेलवे ने पहले ही दे दिए थे संकेत
लॉकडाउन आगे बढ़ने के संकेत पहले ही मिल चुके थे और इसके बाद रेलवे ने संकेत दिए थे कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलाना संभव नहीं होगा। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने साफ कर दिया था कि 14 अप्रैल को Lockdown की तारीख पूरी होने के बाद भी रेलवे का ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने का कोई प्लान नहीं है।
बयान में आगे कहा गया था कि फिलहाल रेल सर्विस वापस शुरू करने को लेकर अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी। रेलवे अपने स्टेक होल्डर्स और यात्रियों के पक्ष में जो भी बेहतर और संभव फैसला होगा वो लेगा।