Atal Pension Yojana के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 30 जून तक नहीं कटेगा अंशदान का पैसा
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana या API) के ग्राहकों को बड़ी राहत दी गई है। ग्राहकों को अंशदान के लिए 30 जून तक का समय दिया गया है। इस पेंशन योजना के ग्राहकों में से ज्यादातर कम आय वर्ग के लोग हैं और लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जानकारी के मुताबिक, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने Atal Pension Yojana के लिए यह ऑटो डेबिट सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है। बता दें, अटल पेंशन योजना देश के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों में पेंशन प्लान में निवेश का सबसे लोकप्रिय विकल्प है।
जानिए फैसले का मतलब
Atal Pension Yojana पर लिए गए इस फैसले का मतलब है कि योजना में निवेश करने वालों के सेविंग्स खातों से अब 30 जून 2020 तक राशि नहीं काटी जाएगी।
सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है। कामकाज बंद पड़े हैं। इसका सबसे बड़ा असर गरीब वर्ग पर पड़ा है। Atal Pension Yojana के ज्यादातर सब्सक्राइबर्स गरीब और निम्न आय वर्ग के हैं। यही कारण है कि जून तक राशि नहीं काटने का फैसला लिया गया है।
देरी के लिए कोई ब्याज नहीं
अधिकारियों के मुताबिक, अगर Atal Pension Yojana के खाताधारक अपने खातों में नॉन-डिडक्टेड एपीवाई योगदान को रेगुलर एपीवाई योगदान के साथ एक जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2020 के बीच जमा करते हैं, तो उनसे विलंब के लिए कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा किए जाने की तारीख 24 मार्च से सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत करीब 8.31 करोड़ लाभार्थी किसानों के बीच 16,621 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। लॉकडाउन की अवधि में जारी राशि में पिछले साल का 1,674.43 करोड़ रुपये बकाया भी शामिल है।