पीएम मोदी के संबोधन से पहले सोनिया गांधी ने जारी किया देशवासियों के लिए संदेश
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन करेंगे और इसके साथ ही लॉकडाउन पर स्थिति स्पष्ट होगी। इस बीच, पीएम के संबोधन से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक मैसेज जारी किया। करीब पौने 6 मिनट के अपने संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।
सोनिया गांधी के संबोधन की बड़ी बातें
सोनिया गांधी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों हमारे लिए व्यक्तिगत सुरक्षा का अभाव होने के बाद भी कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाजसेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं। पुलिस और जवान पहरा देकर नियमों का पालन करवा रहे हैं। सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी लगातार सफाई बनाए हुए हैं। सरकारी कर्मचारी अधिकारी 24 घंटे इस महामारी पर कंट्रोल पाने और लोगों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन आपके हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है।'