केंद्र ने गरीबों के लिए खोला खजाना, 28,256 करोड़ बांटे, केबल आपरेटर्स-डीटीएच के लिए जारी किये यह आदेश
नई दिल्ली : कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने गरीब वर्ग के 31.77 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 28,256 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इनमें से 13,855 करोड़ रुपये का भुगतान 6.93 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना के तहत किया गया है। रविवार को जारी बयान के अनुसार सभी लाभार्थियों को डिजिटल पेमेंट के जरिये भुगतान किया गया है।
सेवाएं जारी रखें प्रसारणकर्ता व केबल ऑपरेटर
इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन प्रसारणकर्ताओं, डीटीएच और केबल ऑपरेटरों से कहा है कि वे कोरोना वायरस की महामारी के समय दर्शकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं निर्बाध जारी रखें। सभी सेवा प्रदाताओं को भेजे गए पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि इस महत्वपूर्ण समय में समाचार, प्रामाणिक सूचना और मनोरंजक कार्यक्रमों के जरिये लोगों को घरों में व्यस्त रखना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
ईरान में फंसे 860 भारतीय मछुआरों की वापसी के लिए कोर्ट में याचिका
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर ईरानी तट के पास नौकाओं में फंसे 860 भारतीय मछुआरों को वापस लाने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है। कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया भर में लगे प्रतिबंधों के कारण मछुआरे ईरान में फंसे हुए हैं। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में सरकार को यह निर्देश देने का भी आग्र्रह किया गया है कि मछुआरों की कोरोना वायरस जांच के लिए एक मेडिकल टीम भेजी जाए। ज्यादातर मछुआरे तमिलनाडु, केरल और गुजरात के रहने वाले हैं।