सीएम शिवराज कर सकते है लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार देर रात तक इनकी संख्या 532 हो गई। शनिवार को चार पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ा। इनमें तीन इंदौर से और एक भोपाल से था। इसके साथ मौत का आंकड़ा भी 40 तक पहुंच गया है। उधर, 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ना तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री आज शाम तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, इस बार वे कुछ मामलों में छूट दे सकते हैं।
परिवहन विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि जिले की सीमाओं पर जरूरी सामान वाले ट्रकों को न रोका जाए। ये भी बताया जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ ढील दा सकती है। शहरों के अलग-अलग क्षेत्रों में समय निर्धारित कर ये छूट दी जाएगी। इससे ये फायदा होगा कि बाजारों में लगने वाली अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस बार जो लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा उसमें इंदौर, भोपाल समेत ज्यादा संक्रमण वाले जिलों की सीमाएं पहले की तरह सील रहेंगी। जिन जिलों में मरीजों की संख्या कम है, वहां सिर्फ तीन किलोमीटर में घोषित किए गए निषेध क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए लोगों को घर तक सामान और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी।
ग्वालियर: 4 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई नर्स समेत चारों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
चार दिन पहले 7 अप्रैल काे शहर के जिन चार लाेगाें ट्राॅमा सेंटर की नर्स लता प्रभारी (33), ढोली बुआ का पुल निवासी बबीता (50), चंद्रबदनी नाका स्थित सिंधिया नगर निवासी अजय जाटव (18) और 40 गिर हाउस सत्यदेव नगर निवासी जोहरा खान (20) काे काेराेना का संक्रमण पाया गया था, उनकी दूसरी रिपाेर्ट शनिवार काे निगेटिव आ गई है। इन सभी का 6 अप्रैल काे सैंपल लिया गया था।
रिपोर्ट में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद सभी को जेएएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन 9 अप्रैल काे फिर से इनके सैंपल लिए गए थे। इनकी जांच डीआरडीई की लैब में हुई तो सभी में कोरोना का संक्रमण नहीं पाया गया।
लियर में भर्ती कोरोना संदिग्ध एंबुलेंस से समधी के साथ भागा
ग्वालियर से कोरोना संदिग्ध एक मरीज अपने समधी की मदद से एंबुलेंस में बैठकर चुपचाप भागकर भिंड आ गया। यह सूचना जैसे ही ग्वालियर से भिंड जिला प्रशासन को मिली तो सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई। तभी एक एंबुलेंस को पुलिस ने पकड़ा, जिसके चालक ने बताया कि वह ग्वालियर से एक मरीज को रौन के देवजू का पुरा में छोड़कर आई है।
पुलिस ने मरीज को घर से पकड़ लिया। ग्वालियर पुलिस मरीज और उसका भागने में सहयोग करने वाले रिश्तेदारों को लेकर गई। जो व्यक्ति भागा था, उसका पैर टूटा था और प्लास्टर चढ़ा था।
मप्र में अब तक 532 संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 532 हो गई है। शनिवार को संक्रमण के 78 नए मामले आए। सबसे ज्यादा इंदौर में 46 नए संक्रमित सामने आए। भोपाल में आज 15 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा विदिशा में 9, होशंगाबाद में 4, रतलाम, श्योपुर, मंदसौर और खंडवा में 1-1 नया संक्रमित मिला है। इसके साथ ही इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 281 हो गई है।
भोपाल में कुल 131 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। उज्जैन में 15, बड़वानी और खरगोन में 14, विदिशा और मुरैना में 13, होशंगाबाद 10, जबलपुर में 9, ग्वालियर और खंडवा में 6, देवास 3, शिवपुरी, श्योपुर और छिंदवाड़ा में 2-2, शाजापुर, सागर, धार, बैतूल, रायसेन, रतलाम में एक-एक संक्रमित मिला। अब तक कुल 40 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें इंदौर में 30, उज्जैन में 5, खरगोन 2, भोपाल, छिंदवाड़ा, देवास में एक-एक की मौत हो गई। कुल 38 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इसमें इंदौर के 29, जबलपुर के 4, भोपाल के 2, ग्वालियर के 2, शिवपुरी का एक मरीज है।