top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << WHO ने जताई आशंका, लॉकडाउन जल्‍द खत्‍म करना हो सकता है नुकसानदायक

WHO ने जताई आशंका, लॉकडाउन जल्‍द खत्‍म करना हो सकता है नुकसानदायक


पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी के महासंकट से जूझ रही है। इस खतरनाक वायरस के तेजी से पैर पसारने के बाद दुनिया थम सी गई है। अमेरिका, फ्रांस, इटली, स्पेन, चीन जैसे बड़े देश इससे बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं। भारत में भी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कई देशों में संक्रमण पर काबू पाने के लिए Lockdown किया गया है, वहीं कई देशों में Lockdown को लेकर संशय बना हुआ है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। WHO द्वारा किया गया है कि Lockdown सहित अन्य प्रतिबंधों को जल्द हटाना बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है।

WHO डायरेक्टर ने कही ये बात
विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus ने कहा कि यूनाइटेड नेशन्स लोगों को कुछ राहत देना चाहती है लेकिन ऐसे वक्त में प्रतिबंधों को हटाना प्राणघातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा अब यूरोप के कुछ देशों में इस महामारी का असर कुछ कम होने लगा है इसमें इटली, जर्मनी, स्पेन और फ्रांस शामिल है लेकिन अब अफ्रीका के 16 देशों में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के साथ ही Alarming Acceleration के हालात हैं। उन्होंने कहा कि देश में 15 लाख से ज्याादा संक्रमित केस और 92 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

हेल्थ वर्कर्स का संक्रमित होना चिंता का विषय
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच बड़ी समस्या सामने आ रही है कि स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में मेडिकल सेवाए प्रभावित होने की आशंका भी बढ़ गई है। WHO डायरेक्टर ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि कुछ देशों में तो 10 प्रतिशत तक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं।

Leave a reply