अपनी मनचाही भाषा में जानें कितना है PF Balance
यदि आपका भी PF Account है तो यह आपके काम की खबर है। आपको पता ही होगा कि कोरोना संकट के चलते EPFO ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए ढील दी है ताकि सही समय पर जरूरतमंदों को पीएफ PF (Provident Fund) का पैसा मिल सके। मोबाइल पर PF Balance जानना अब आसान हो चुका है। अनेक लोग अपना पीएफ बैलेंस पता करना चाहते हैं। EPFO आपके PF कांट्रीब्यूशन को हर महीने देखता है। इसके लिए अब मैसेज की भाषा में भी बदलाव का ऑप्शन सामने आ चुका है। इसके चलते आप मनचाही या सुविधाजनक भाषा में भी SMS भेज सकते हैं। यहां जानिये इसका आसान तरीका।
लैंग्वेज सेंटिंग का ऑप्शन भी है, मनचाही भाषा में भेजें
- यदि आप English के अलावा किसी अन्य लैंग्वेज में यह एसएमएस पाना चाहते हैं तो आप सिलेक्टेड भाषा में भी PF Balance की जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको ENG की जगह कोई एक शब्द टाइप करना होगा। जैसे- English- ENG, Tamil- TAM, Kannada- KAN, Gujarati- GUJ Marathi- MAR, Malayalam- MAL, Bengali- BEN,Telugu- TEL, Punjabi- PUN
इंटरनेट नहीं है तो भी हो जाएगा काम
सबसे पहले आपको पीएफ के यूनिफाइड पोर्टल Unified Portal पर एक खाता खोलना होगा। यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। EPFO की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी मिल सकती है। यदि आपके पास इंटरनेट की समस्या तो भी चिंता की बात नहीं, कुछ शार्ट कट तरीकों से PF Balance को पता किया जा सकता है।
Missed Call देकर जानिये PF Balance
- आप एक मिस्ड कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते में जमा राशि को जान सकते हैं।
- इसके लिए आप सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें।
- मिस्ड कॉल करने के कुछ समय बाद ही आपको मोबाइल हैंडसेट के मैसेज बॉक्स में एक संदेश प्राप्त होगा, जिसमें आपके PF बैलेंस की स्टेटस होगी।
SMS भेजकर भी ऐसे जानें अपना EPF बैलेंस
- यदि आप Unified Portal यूनिफाइड पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा चुके हैं तो इसके बाद आप एसएमएस SMS भेजकर भी अपना PF बैलेंस जान सकते हैं।
- इसके लिए आप अपने मोबाइल हैंडसेट के मैसेज बॉक्स में जाएं। यहां आपको EPFOHO UAN ENG टाइप करना होगा।
- अब इस SMS को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 7738299899 पर Send कर दें।
- मैसेज भेजने के कुछ समय बाद ही आपके पास एक जवाबी SMS आएगा और आपको आपके पीएफ खाते एवं बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।