कोरोना का कहर : देश में 12 घण्टों में हुई 30 मौतें, 547 नये मरीज बढ़े
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। बीते गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनकी संख्या 750 को पार कर गई। वहीं बीते 12 घंटों में 547 मरीज सामने आ चुके हैं और 30 मौतें हो चुकी हैं। देश में फिलहाल लॉकडाउन जारी है, वहीं दूसरी ओर वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। ओडिशा में तो इसे पहले ही बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया गया है। सरकार के लिए मेडिकल सेवाएं कम होने के साथ ही डॉक्टर्स के संक्रमित होने से चिंता बढ़ने लगी है।
12 घंटों में 30 मौतें
कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 12 घंटों में देश में 547 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 30 लोगों की मौत हो चुकी है। हर गुजरते घंटे के साथ नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
100 दिन पहले केरल में मिला था पहला मामला
भारत में सबसे पहले केरल में कोरोना ने दस्तक दी थी। 100 दिन पहले केरल में पहला मामला सामने आया था। सीएम पिनाराई विजयन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि राज्य में अब तक 357 केस रिकॉर्ड किए गए हैं और सिर्फ 2 मौते हुईं हैं।
गुरुग्राम में 9 इलाके Containment Zone घोषित
हरियाणा के गुरुग्राम में प्रशासन द्वारा 9 Containment Zone घोषित कर दिए हैं। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कहा कि कोविड19 प्रोटोकॉल के तहत इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह कदम संक्रमण को अन्य इलाकों में फैलने से रोकने के लिए किया गया है।