top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << देश में मरीजों की संख्‍या हुई 5734, अब तक 166 की मौत

देश में मरीजों की संख्‍या हुई 5734, अब तक 166 की मौत



नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस पैर पसारता ही जा रहा है। भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में, आज 24 घंटे के अंदर 540 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,734 हो गई है। इनमें से 473 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं । 17 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या 166 हो गई है।

 

Leave a reply