top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल फंसे छात्र भोजन के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत

लॉकडाउन के दौरान हॉस्टल फंसे छात्र भोजन के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत



भोपाल। लॉकडाउन में फंसे छात्र अब हॉस्टल, खाने, परीक्षा, ऑनलाइन पढ़ाई, छात्रवृत्ति आवास आदि की शिकायत सीधे सरकार से कर सकेंगे। मानव संसाधन विकास ने लॉकडाउन अवधि में हॉस्टल आदि बंद होने के चलते छात्रों को आने वाले परेशानियो के समाधान के मकसद से वेबसाइट तैयार करवायी है। इस हेल्पलाइन वेबसाइट helpline.aicte-india.org को एआईसीटीई के तकनीकी विशेषज्ञों ने तैयार किया है। एचएसआरडी के मुताबिक छात्रों को हो रही कठिनाई से हम सभी लोग दुखी हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से लॉकडाउन में फंसे छात्र आवास, खाने-पीने, परीक्षा, परिवहन, शिक्षावृत्ति, आरोग्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। फिलहाल इस वेबसाइट की मदद के लिए 6500 कॉलेजों ने हाथ बढ़ाया है।

इस वेबसाइट से जुड़ कर छात्र अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का कहना है कि यह पोर्टल उन छात्रों के लिए शुस्र् किया गया है जो किसी कारणवश लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस नहीं जा सके हैं। इस पोर्टल के जरिए छात्र आवास, भोजन, ऑनलाइन कक्षाओं में होने वाले लेक्चर, उपस्थिति, परीक्षाओं के बारे में जानकारी, परिवहन, छात्रवृत्ति, स्वास्थ के बारे में शिकायत कर सकेंगे।

विभिन्न् परेशानियों को हल करने के वाले जस्र्रत पड़ने पर इस पोर्टल के जरिए छात्रों की कॉउंसिलिंग भी की जा सकेगी। एचएचआरडी का कहना है कि जो कॉलेज इस पोर्टल से अब नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें भी इससे जुड़ना चाहिए। यह पोर्टल पूरी तरह मौजूदा दौर में छात्रों को आने वाली परेशानियों को देखते हुए तैयार की गई है। इस पोर्टल से सभी सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन समेत समाज सेवा करने वाले व्यक्ति भी जुड़ सकते हैं। इससे जुड़कर वे परेशान छात्रों की मदद भी कर सकते हैं।

Leave a reply