राज्यपाल श्री टंडन ने जलाये संकल्प के दीप
एकता सूत्र के प्रकाश से जगमगाया राजभवन
राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायो के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए आज राजभवन में दीप जलाकर संकट से निपटने की राष्ट्रीय एकता की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की। राजभवन के रहवासी परिवारों ने भी 9 बजे रात्रि को 9 मिनट दीप जलाकर राष्ट्रीय एकता के संकल्प को नई शक्ति और ऊर्जा प्रदान की।
राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील देश की एकता को और अधिक मजबूती प्रदान करने का अवसर है। यह बड़े संकल्प के साथ एकता का सूत्र बांधने का संकल्प है। यह आध्यात्मिक चेतना का विकास करने में भी सहभागी बनेगा। ऐसा अवसर जीवन में बार-बार नहीं मिलता। हम सबका नैतिक और सामाजिक दायित्व है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के चल रहे उपायों के बीच बड़े संकल्प के साथ कोरोना को हराने के लिए अनिवार्य रूप से घर पर रह कर पूरे विश्व को यह संदेश दे कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जहां संकट से निपटने की प्रतिबद्धता हर किसी में है।
अजय वर्मा