भारत में तैयार हो रहा Corona Virus का टीका, जुलाई तक में होगा इंसानों पर परीक्षण
कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस जानलेवा वायरस से करीब 3 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में इस वायरस की रोकथाम के लिए दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। पर हम आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का टीका (CoronaVirus vaccine) तैयार करने की शुरुआत हो चुकी है। देश की बायो टेक्नोलॉजी कंपनी भारत बायोटेक ने विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी और दवाई कंपनी फ्लूजेन के वायरोलॉजिस्टों की मदद से कोरोना वायरस की वैक्सीन कोरोफ्लू (CoroFlu) का परीक्षण शुरू कर दिया है।
फिलहाल बता दें कि CoroFlu का परीक्षण अमेरिका में पशुओं पर शुरू हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 3 महीने यानि जुलाई तक मनुष्य पर इसका परीक्षण शुरू हो जाएगा। यदि अमेरिका में वैक्सीन का परीक्षण सफल होता है तो इसकी सुरक्षा मानकों की मंजूरी लेने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। अमेरिका में सुरक्षा मानकों पर मंजूरी मिलने के बाद इस वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जाएगा।
CoronaVirus vaccine: नाक में डाली जाएगी वैक्सीन
बता दें कि ये देश का पहला टीका है जो कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने का काम करेगा। वायरस से बचाने के लिए इस नाक में डाला जाएगा। ये दावा किया जा रहा है कि दवा इतनी प्रभावी है कि सामान्य फ्लू होने पर भी इसका इस्तेमाल हो सकेगा।
CoronaVirus vaccine: जुलाई तक मनुष्य पर परीक्षण
भारत बायोटेक के बिजनेस डेवलपमेंट प्रमुख डॉ. चेस एला ने बताया कि भारत बायोटेक की ओर से वैक्सीन तैयार की जा रही है और इसका नैदानिक परीक्षण किया जाएगा। वैश्विक वितरण के लिए वैक्सीन की लगभग 30 करोड़ खुराक तैयार करने के लिए भी कंपनी तैयार है। सहयोग-समझौते के तहत दवाई कंपनी फ्लूजेन अपनी मौजूदा विनिर्माण प्रक्रियाओं को भारत बायोटेक को हस्तांतरित करेगी। इसके बाद हमारी कंपनी इसके उत्पादन में वृद्धि करने का काम करेगी। फिलहाल इसका परीक्षण अमेरिका में जानवरों पर हो रहा है। उम्मीद है कि करीब 3 महीने बाद यानि जुलाई तक मानव पर परीक्षण के लिए ये वैक्सीन उपलब्ध होगी।
CoronaVirus vaccine: ये है कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला
भारत बायोटेक के मुताबिक कोरोफ्लू (CoroFlu) का फॉर्मूला फ्लूजेन कंपनी की प्रचलित फ्लू वैक्सीन M2SR पर आधारित है। M2SR इन्फ्लूएंजा वायरस (संक्रामक बुखार फैलाने वाला वायरस) एक सूक्ष्म संस्करण है, जो फ्लू के खिलाफ प्रतिरोधक प्रतिक्रिया को बढ़ाता है। प्रयोगशाला में M2SR में सार्स-सीओवी2 (SARS-CoV-2) की जीन सिक्वेंसी को डाला गया है जिससे तैयार नया टीका कोरोना वायरस के खिलाफ भी प्रतिरोध को प्रेरित करे।
CoronaVirus vaccine: कोरोना का बढ़ता प्रकोप
कोरोना वायरस का भारत में प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3 हजार तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 68 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में 500 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं जो देश में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में 400, तमिलनाडु में 418 और केरल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 338 तक पहुंच गई है।