top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने ट्वीट किया Atal Bihari Vajpayee का एक वीडियो

कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने ट्वीट किया Atal Bihari Vajpayee का एक वीडियो


देश इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। हर नए दिन के साथ देश के सामने नई चुनौतियां सामने आ रही है। लोगों का संबल बनाए रखने के लिए पीएम मोदी ने 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे सभी देशवासियों को एक साथ 9 मिनट तक घर के बाहर उजाला करने के लिए कहा है। शनिवार को पीएम मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee की एक कविता को भी ट्विटर पर शेयर किया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की कविता 'आओ दीप जलाएं' काफी प्रसिद्ध है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर चुकी है।

अटल बिहारी का वीडियो किया शेयर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की एक प्रसिद्ध कविता का वीडियो शेयर किया है। 49 सेकंड के इस वीडियो में खुद पूर्व प्रधानमंत्री अपनी इस मशहूर कविता का वाचन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 'आओ फिर से दिया जलाएँ, भरी दुपहरी में अँधियारा....'
देश में है 21 दिन का लॉकडाउन

देश इस वक्त लॉकडाउन की विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। हर कहीं घबराहट का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी ने सभी की हौसला अफजाई के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या फिर टॉर्च से उजाला करने की अपील की है। इसके पूर्व पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे 5 मिनट तक देशवासियों को ताली, थाली या शंख बजाने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस अपील का देशभर में पालन हुआ था।

Leave a reply