2900 के पार हुई देश में कोरोना मरीजों की संख्या
देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है लेकिन भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर गई है। शुक्रवार को एक दिन में कोरोना पॉजिटिव सबसे ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच कई इलाकों में लोग लॉक डाउन का पालन करते भी नजर नहीं आ रहे हैं।
कोरोना मरीजों की संख्या 2900 पार
देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब बहुत तेजी से बढ़ने लगी है। देश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2900 को पार कर गई है। अब तक 2902 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 183 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 68 की मौत हो चुकी है। स्वास्थअय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी जारी की गई है।
राजस्थान में 12 नए मामले
राजस्थान में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीकानेर में जहां एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है, वहीं 12 नए मामले भी सामने आ चुके हैं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 191 तक पहुंच गई है। नए मरीज झुंझनू, बांसवाड़ा, चुरु, बीकानेर और भीलवाड़ा में मिले हैं।
आगरा में 25 कोरोना पॉजिटिव केस
उत्तर प्रदेश के आगरा में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आगरा डीएम प्रभु सिंह ने बताया कि जिले में 25 नए मरीज सामने आए हैं। इसे मिलाकर अब तक 45 लोगों में संक्रमण हो चुका है।
70 ट्रेन कोचों को बनाया आइसोलेशन वार्ड
देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच मेडिकल सुविधाओं की कमी के मद्देनर ट्रेन कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदला जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक 70 कोचों में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है।