2000 के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, अब तक 53 की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से भारत में भी जिंदगी थम गई है। देश में फिलहाल 21 दिन का टोटल लॉकडाउन जारी है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं, बावजूद इसके देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2000 को पार कर चुका है। इस खतरनाक वायरस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देशवासियों से इस मुश्किल घड़ी में संगठित होकर लड़ाई लड़ने की अपील कर चुके हैं।
पीएम मोदी ने दिया संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सारी लाइटें बंद कर 9 मोमबत्तियां या दीये जलाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से लड़ने का रामबाण इलाज है।
आगरा में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली की तब्लीगी जमात मरकज में शामिल हुए 28 जमातियों का आगरा में कोरोना टेस्ट किया गया है। इसमें से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।