मौलाना साद का विवादित बयान, कहा-अल्लाह गुस्सा है इसलिए कोरोना आया
दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मरकज में हजारों जमातियों की मौजूदगी का खुलासा होने के बाद सुर्खियों में आए तब्लीगी जमात मरकज प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद का एक और विवादित बयान सामने आया है। साद का एक नया ऑडियो मैसेज सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि यह इंसानों के गुनाहों का नतीजा है कि कोरोना वायरस ने भारत में 2000 से ज्यादा लोगों के साथ ही दुनिया में 9 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौलाना ने अपने ऑडियो मैसेज में यह भी कहा कि 'इसमें कोई शक नहीं है कि इंसानों के गुनाहों की वजह से यह परेशानी खड़ी हुई है। अल्लाह गुस्सा है।'
पुलिस कर रही मौलाना की तलाश
देश में लॉकडाउन होने के बावजूद निजामु्द्दीन में तब्लीगी जमात मरकज में हजारों लोगों की भीड़ जमा करने और भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में दिल्ली और यूपी पुलिस मौलाना की तलाश कर रही है। प्रशासन की सख्ती के बीच मौलाना ने पहले ही अपने उस बयान से यू टर्न ले लिया था जिसमें जमात के लोगों से लॉकडाउन का पालन न करने का कहा था। इसके बाद मौलान ने एक नया ऑडियो मैसेज जारी किया था जिसमें कहा था कि 'लोगों को गाइडलाइन और डॉक्टर्स की सलाह का पालन करना चाहिए। मैं खुद भी आइसोलेशन में हूं और लोगों को भी निर्देशों का पालन करना चाहिए।'
मौलाना ने पहले कही थी ये बात
मौलाना साद के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से ही वह फरार है। सबसे पहले सामने आए ऑडियो में मौलाना ने कहा था कि 'अगर तुम्हें लगता है कि मस्जिद में इकट्ठा होने से अगर तुम लोग मर जाओगे तो मैं तुम्हें कहता हूं कि मरने के लिए इससे बेहतर कोई जगह नहीं है। यह वो वक्त नहीं है जब तुम्हें अपनी प्रार्थना, लोगों से मिलना छोड़ना चाहिए क्योंकि ऐसा डॉक्टर्स कह रहे हैं। जब अल्लाह ने यह बीमारी दी है तो कोई भी डॉक्टर या दवा हमें बचा नहीं सकती।'
गौरतलब है कि मरकज से निकाले गए हजारों लोगों में से कई लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। देश के कई राज्यों में मरकज में शामिल हुए लोग चले गए हैं। इससे खतरा और बढ़ गया है।