top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << 1900 के पार हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, लापरवाही बनी जानलेवा

1900 के पार हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, लापरवाही बनी जानलेवा


कोरोना वायरस ने देश में अब तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। इनका आंकड़ा 400 को पार कर गया। इसके साथ ही अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1965 तक पहुंच गया है। जल्द ही यह आंकड़ा 2000 के पार होने की आशंका है। हर गुजरते घंटे के साथ ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक अस्पताल से 150 मरीजों को छुट्टी दी गई है। तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस हफ्ते अब तक वहां 160 नए मरीज सामने आ चुके हैं। देश के अन्य राज्यों में भी हर नए दिन के साथ मरीजों में इजाफा हो रहा है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना संक्रमित राज्यों में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। बुधवार को राज्य में 86 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना वायरस से प्रभावित 9 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

दिल्ली, आंध्र में मिले इतने मामले
कोरोना संक्रमण के मामले दिल्ली और आंध्र प्रदेश में भी बढ़े हैं। दिल्ली में बुधवार को जहां 55 नए केस मिले, वहीं आंध्र प्रदेश में 43 नए मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से निकले संक्रमित जमातियों की वजह से भी कई राज्यों में केस अचानक बढ़ गए हैं।

एमपी, यूपी में भी मिले नए केस
कोरोना संक्रमित प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी नए मामले सामने आए हैं। एमपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के करीब पहुंच गया है। एमपी की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर शहर में ही अब तक 75 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

Leave a reply