अब श्मशान घटों से आ रही है सेनिटाईजर की मांग
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं. हाथों को इंफेक्शन फ्री करने के लिए लोग लगातार सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब श्मशान घाट में सैनिटाइजर की जरूरत पड़ रही है. शवों का अंतिम संस्कार करने से पहले श्मशान घाट के पंडित खुद को सैनिटाइज करते हैं तभी विधि-विधान शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है.
त्रिपुरा में श्मशान घाट में सैनिटाइजर की जरूरत
समाचार एजेंसी पीटीआई ने त्रिपुरा के सबसे बड़े शवदाह गृह बट्टला का हालात बयां किया है. इस शवदाह गृह में सुबीर चक्रवर्ती शवों का अंतिम संस्कार कराते हैं. चिता पर शवों को रखने से पहले विधि-विधान के लिए जरूरत की चीजों में अब घी, तुलसी, रूई, अगरबत्ती, मिट्टी के बर्तन के साथ हैंड सैनिटाइजर भी शामिल हो गया है.
अंतिम संस्कार से पहले की जाने वाली पूजा पाठ शुरू करने से पहले सुबीर चक्रवर्ती सैनिटाइजर की एक छोटी बोतल निकालते हैं. सैनिटाइजर को वे अपने हाथों पर अच्छी तरह से मलते हैं इसके बाद ही विधि-विधान शुरू कराते हैं. सुबीर चक्रवर्ती कहते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने के बाद सैनिटाइजर अब श्मशान घाट की अहम जरूरतों में शामिल हो गया है.
बॉडी को छूने से पहले सुरक्षा जरूरी
सुबीर चक्रवर्ती ने कहा, "इस श्मशान घाट में रोजाना 6 से 8 शव आते हैं, इसमे से कई ऐसे बॉडी शामिल होते हैं जिनका पोस्टमार्टम हुआ रहता है, अंतिम संस्कार की विधियों में कई ऐसे काम होते हैं जब शवों को छूना पड़ता है, जैसे कि आंखों पर तुलसी के पत्ते रखना, ऐसा करने के दौरान हमें सावधान रहता है, इसलिए हम हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हैं.
बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत
हालांकि बाजार में सैनिटाइजर का स्टाक खत्म होने से चिंतित है. उन्होंने कहा कि अल्कोहल और एलोव वेरा जेल को 70 और 30 के अनुपात मे मिलाकर अपने तरीके का सैनिटाइजर बना लिया है. उन्होंने कहा कि वे इसका हमेशा इस्तेमाल करते हैं. इस श्मशान घाट में दो और पंडित है, वे दोनों भी हमेशा सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं.
सुबीर चक्रवर्ती कहते हैं कि ये ऐसा वक्त है जब अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को बड़ी संख्या में नहीं जुटना चाहिए. चक्रवर्ती कहते हैं, "हम सैनिटाइजर का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए कर रहे हैं, लेकिन अभी श्मशान घाट में कम ही लोगों को आना चाहिए, औसतन एक बॉडी के साथ 10 लोग यहां आते हैं.