कोरोना वायरस से निपटने बिजली कर्मियों ने दिए एक करोड़
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में सहयोग के लिए मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन देने का निश्चय किया है। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री पी.ए.आर. बेन्डे ने बताया कि कंपनी के लगभग 4217 अधिकारियों-कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की कुल राशि रुपये 1 करोड़ 4 हजार 582 मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेजी जा रही है। प्रबंध संचालक ने विषम परिस्थितियों में समर्पण भाव से ड्यूटी कर रहे कंपनी की तकनीकी विद्युत टीम तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके योगदान की सराहना भी की है।
राजेश पाण्डेय