मुख्यमंत्री ने 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर किये छात्रवृत्ति योजनाओं के 430 करोड़
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत् 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की 430 करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।
योजनावार विद्यार्थियों की संख्या एवं छात्रवृत्ति की राशि निम्नानुसार है- सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना में 1 लाख 26 हजार 186 विद्यार्थियों को 3 करोड़ 22 लाख 61 हजार 500 रूपये, सुदामा प्री मेट्रिक योजना में 95 हजार 713 विद्यार्थियों को 3 करोड़ 38 लाख 75 हजार 800 रूपये, स्वामी विवेकानन्द पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 46 हजार 264 विद्यार्थियों को 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार, सुदामा शिष्यवृत्ति योजना में 378 विद्यार्थियों को 19 लाख 52 हजार 250 रूपये, मृत/अपंग सेवानिवृत्त शास. कर्मचारियों के बच्चों हेतु छात्रवृत्ति योजना में 2 हजार 205 विद्यार्थियों को 1 लाख 46 हजार 890 रूपये, पितृहीन कन्याओं को छात्रवृत्ति योजना में 10 हजार 328 विद्यार्थियों को 39 लाख 59 हजार 300 रूपये, इकलोती बेटी की शिक्षा विकास छात्रवृत्ति योजना में 471 विद्यार्थियों को 23 लाख 55 हजार रूपये, राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना में 4 लाख 42 हजार 476 विद्यार्थियों को 11 करोड़ 6 लाख 19 हजार रूपये, राज्य शासन अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति (6-8) में 1 लाख 22 हजार 835 विद्यार्थियों को 4 करोड़ 89 लाख 75 हजार, प्री मेट्रिक अजा योजना में 3 लाख 4 हजार 740 विद्यार्थियों को 97 करोड़ 91 लाख 35 हजार 500 रूपये, पोस्ट मेट्रिक अजा योजना में 1 लाख 97 हजार 232 विद्यार्थियों को 59 करोड़ 32 लाख 99 हजार 295 रूपये, सफाई एवं जोखिम पूर्ण कार्य छात्रवृत्ति (अस्वच्छ धंधा छात्रवृत्ति) योजना में 12 हजार 767 विद्यार्थियों को 3 करोड़ 91 लाख 16 हजार रूपये, अनु. जाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना में 37 हजार 144 विद्यार्थियों को 11 करोड़ 14 लाख 32 हजार रूपये अन्तरित की गई।
राज्य शासन अनु. जनजाति छात्रवृत्ति योजना में 7 लाख 6 हजार 575 विद्यार्थियों को 17 करोड़ 66 लाख 43 हजार 750 रूपये, राज्य शासन अनु. जनजाति छात्रवृत्ति (9-10) योजना में 89 हजार 446 विद्यार्थियों को 8 करोड़ 28 लाख 54 हजार 100 रूपये, प्री मेट्रिक ST छात्रवृत्ति योजना में 1 लाख 77 हजार 618 विद्यार्थियों को 44 करोड़ 97 लाख 59 हजार 250 रूपये, पोस्ट मेट्रिक ST 1 लाख 70 हजार 501 विद्यार्थियों को 44 करोड 97 लाख 63 हजार 485 रूपये, अनु. जन जाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना में 17 हजार 401 विद्यार्थियों को 5 करोड़ 22 लाख 3 हजार, राज्य छात्रवृत्ति विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग 19 हजार 469 विद्यार्थियों को 29 लाख 20 हजार 350 रूपये, 2.1 राज्य छात्रवृत्ति विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग में 8 हजार 2 विद्यार्थियों को 42 लाख 81 हजार 200 रूपये, पोस्ट मेट्रिक विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग को 42 लाख 81 हजार 200 रूपये, 2.1 पोस्ट मेट्रिक विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति वर्ग में 2 हजार 493 विद्यार्थियों को 75 लाख 91 हजार 355 रूपये, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना में 214 विद्यार्थियों को 6 लाख 42 हजार रूपये, राज्य शासन पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना में 24 लाख 84 हजार 901 विद्यार्थियों को 71 करोड़ 15 लाख 35 हजार 800 रूपये, पोस्ट मेट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति में 1 लाख 60 हजार 466 विद्यार्थियों को 37 करोड़ 14 लाख 70 हजार 500 रूपये, नि:शक्तजन छात्रवृत्ति योजना में 17 हजार 34 विद्यार्थियों को 12 करोड़ 75 लाख 500 रूपये की राशि अन्तरित की गई।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत तथा अपर संचालक लोक शिक्षण डॉ. कामना आचार्य भी उपस्थित थीं।
नीरज शर्मा