मप्र में कोरोना संक्रमण से हुई तीसरी मौत, इंदौर के शख्स की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। तीन दिन पहले उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में जिस मरीज की मौत हुई थी, आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इंदौर में एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। शहर में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में टोटल लॉकडाउन के बीच कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि मंगलवार से सुबह 6 से 9 बजे तक दूध बांटा जा सकता है। फेरीवाले भी घर पहुंच सेवा देंगे। दुकान वाले अपनी दुकानों के दरवाजे बंद रखेंगे और टंकी बाहर रखकर शारीरिक दूरी का ध्यान रख दूध देंगे। इस दौरान मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने दूध वितरण के लिए दिया ये समय
कलेक्टर मनीष सिंह ने दूध को लेकर जनता की आ रही परेशानी के मद्देनजर आज शाम 5 से 7 बजे के बीच बंदी वालों को दूध बांटने की अनुमति दी है। फिर कल मंगलवार सुबह 6 से 9 के बीच भी इसी तरह दूध बंटेगा। कलेक्टर के मुताबिक शाम 5 से 7 बजे के बीच जो फेरीवाले हैं उन्हें किसी तरह के पास की जरूरत नहीं रहेगी। पुलिस अमले को भी बता दिया है कि इन्हें घर-घर दूध बांटने दिया जाए। इसी तरह सांची और अमूल की गाड़ियों को भी पास देकर अनुमति दी जाएगी। दूध वितरण की यह व्यवस्था कल से रोजाना सुबह 6 से 9 बजे के बीच की रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि इस दौरान शरीरिक दूरी का पालन किया जाए, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न हो।