top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मध्‍य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों में 65 फीसदी पुरुष

मध्‍य प्रदेश में कोरोना पीड़ितों में 65 फीसदी पुरुष


भोपाल।Coronavirus in Madhya Pradesh प्रदेश भर में क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों को कोई तकलीफ होती है तो वह फौरन टेलीमेडिसिन के जरिए चिकित्सक की सलाह ले सकेंगे। इसके लिए सभी जिलों में टेलीमेडिसिन यूनिट बनाई जा रही हैं। एक-दो दिन के भीतर यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

सभी जिला अस्पतालों में यह यूनिट शुरू की जाएगी

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. पल्लवी जैन ने शनिवार को यह बात कही। सभी जिला अस्पतालों में यह यूनिट शुरू की जाएगी। होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों को चिन्हित करते समय ही उन्हें संबंधित अस्पताल के टेलीमेडिसिन सेंटर का नंबर दे दिया जाएगा।

बीमारी की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान बनाने को कहा

उधर, स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों से इस बीमारी की रोकथाम के लिए एक्शन प्लान बनाने को कहा है। कलेक्टरों को प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की सूची भेजी जाएगी। जिलों को ऐसे लोगों को खोजकर निगरानी पर रखना होगा। अच्छा काम नहीं करने वाले जिलों की सूची तैयार की जाएगी।

स्वैच्छिक रक्तदान के लिए मिलेगा पास

लॉक डाउन के चलते ब्लड बैंंकों में खून कमी हो गई है। इस पर स्वास्थ्य आयुक्त ने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा है स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्तदान की अपील करें। ब्लड बैंक तक आने-जाने के लिए रक्तदाताओं को पास दिया जाएगा।

Leave a reply