कोरोना संक्रमण से हुई स्पेन की राजकुमारी की मौत
नई दिल्ली: देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 979 केस सामने आए हैं. इस वायरस से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 86 लोगों का सफल इलाज हुआ है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. दोनों राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या 150 के पार हो गई है. केरल में जहां 167 लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं महाराष्ट्र में यह संख्या 186 पर पहुंच गई है.
- मुंबई में 40 साल की महिला की कोरोना वायरस के कारण हुई मौत. महाराष्ट्र में अब तक कुल 7 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कुल 167 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
- कोरोना वायरस के कारण स्पेन की राजुकमारी मारिया टेरसा का निधन
- कश्मीर में कोरोना वायरस के 5 और मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें 2 मरीज श्रीनगर, 2 बडगाम और 1 बारामुला से हैं.
- भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 979 हुई, जबकि इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
- बिहार में अब तक 900 से भी ज्यादा कोरोना संदिग्ध मरीज पाए गए, अब तक कुल 11 पॉजिटिव मरीज मिले.
- पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 6,61,367 मामले सामने आ चुके हैं.
- इस वायरस के कारण पूरी दुनिया में अब तक 30,671 लोगों की मौत हो चुकी है, जबिक 1,41,464 लोग बचाए जा चुके हैं.
ये भी देखें: बस एक अफवाह, आनंद विहार पर उमड़ गई हजारों की भीड़; उड़ीं लॉकडाउन की धज्जियां
- कर्नाटक में पोसिटिव केस की संख्या 76 पहुंच गई है. पिछले 22 घंटे में 12 नए मामले सामने आए.
- यूपी में अस्थाई शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं. यूपी सरकार ने लोगों से घर से ना निकलने की अपील की है. यूपी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 4786 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
- मध्य प्रदेश में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.
- उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 61 में कोरोना की पुष्टि हुई है. शनिवार को नोएडा में कुल 9 नए मामले सामने आए. पूरे प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 11 नए केस मिले.
- महाराष्ट्र में कोराना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में 8 और नागपुर में एक नए मरीज में Covid-19 की पुष्टि हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है.