top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << Corona Virus : पीएम मोदी आज करेंगे देशवासियों से 'मन की बात'

Corona Virus : पीएम मोदी आज करेंगे देशवासियों से 'मन की बात'


Covid-19 महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम Mann Ki Baat की संबोधित करेंगे। यह पूरा कार्यक्रम कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालात पर केंद्रीत रहेगा। माना जा रहा है कि दिल्ली से अपने घरों को रवाना हुए मजदूरों को लेकर भी पीएम बड़ा ऐलान कर सकते हैं। मन की बात के प्रसारण की जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने दी। उन्होंने ने ट्वीट किया है, "रविवार दिन के 11 बजे। एपिसोड कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति पर केंद्रित रहेगा।" रेडियो पर हर महीने अंतिम रविवार को "मन की बात" का प्रसारण किया जाता है। इसमें प्रधानमंत्री सबसे ताजा मुद्दे पर बोलते हैं।

आइटीबीपी प्रमुख ने जवानों को तैयार रहने को कहा
इस बीच, खबर है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) महानिदेशक (डीजी) एसएस देसवाल ने अपने बल को भेजे गए संदेश में कहा है कि जवानों को किसी भी राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वाह करने के लिए तैयार रहना है। जवानों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कर्तव्य पर तैनात किया जा सकता है। उन्हें कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देश का पालन करना चाहिए।

स्वस्थ हो गया तमिलनाडु में पॉजिटिव पाया गया युवक
आयरलैंड और डबलिन की यात्रा करने वाला पॉजिटिव पाया गया 21 वर्षीय युवक कोविड-19 से मुक्त हो गया है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभास्कर ने ट्वीट कर इस आशय की जानकारी दी है।

Leave a reply