इस मुश्किल के समय जनसेवा में लगे सभी पुलिसकर्मी, निगमकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों को मेरा प्रणाम है।
आप सभी लोग अपना मनोबल ऊँचा रखें, हम सभी नागरिकों को इस संकट के पार ले जाएंगे।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कृपया प्रशासन का सहयोग करें,घर पर रहें और सुरक्षित रहें! #CoronaLockdown
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह दिया कर्मचारियों को धन्यवाद
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल की सड़कों पर निकलकर पुलिसकर्मी, निगम कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के पास पहुंचे और सभी को धन्यवाद दिया। सीएम ने कहा कि आप इसी तरह जनसेवा में लगे रहिए। मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान में पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की। सीएम ने बिट्टन मार्केट, शाहपुरा तिराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों से उनका हाल जाना। छोटे फल व्यापारियों से पूछा की कोई समस्या तो नहीं है। इसके बाद वे कोलार रोड की ओर गए।