कोरोना संक्रमण : जबलपुर में 2 और मरीज मिले
जबलपुर । सुखसागर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एनआईआरटीएच द्वारा शुक्रवार शाम करीब 7 बजे रिपोर्ट जारी करने के बाद इसका पता चल पाया। दोनों मरीज आभूषण विक्रेता की दुकान में काम करते थे। इन्हें 23 मार्च को सुखसागर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। 27 मार्च को सुबह थ्रोट स्वाब के नमूने जांच के लिए आईसीएमआर स्थित एनआईआरटीएच भेजे गए थे। सुखसागर मेडिकल कॉलेज में दो संक्रमित समेत 10 संदिग्धों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पॉजिटिव मिले दो मरीजों को वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में इनकी संख्या 8 हो गई है। विदित हो कि पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित आभूषण विक्रेता समेत 6 मरीज मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में उपचाररत हैं। इधर, शुक्रवार शाम माढ़ोताल क्षेत्र निवासी एक युवती को कोरोना वायरस के लक्षण के साथ विक्टोरिया के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। युवती सर्दी, खांसी, कफ की चपेट में मिली। जिसने बताया कि बालाघाट में एक विदेशी के साथ उसने कुछ दिन पूर्व मोबाइल पर सेल्फी ली थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बताया कि सुखसागर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 4 दिन से 10 संदिग्ध भर्ती रहे। जिन संदिग्धों की थ्रोट स्वाब की रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, उन्हें अन्य संदिग्धों से अलग वार्ड में रखा गया था। उन्होंने कहा कि यदि दोनों संक्रमित अन्य संदिग्धों के वार्ड में रहते तो स्थिति विकट हो सकती थी।
20 मार्च को सामने आए थे चार मामले : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत आभूषण विक्रेता से हुई। थाईलैंड व दुबई की सैर कर पत्नी व बेटी के साथ लौटे आभूषण कारोबारी, उसकी पत्नी, बेटी व स्विटजरलैंड से आए एक छात्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि 20 मार्च को हुई थी। 7 दिन के भीतर मरीजों की संख्या दो गुना हो गईं। इधर, शुक्रवार रात 8 बजे तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 6 कोरोना पॉजिटिव, विक्टोरिया में 5 संदिग्ध व सुखसागर मेडिकल कॉलेज में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज व 8 संदिग्ध उपचाररत रहे।