top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << शिरडी के सांई और महालक्ष्‍मी मंदिर ने मदद के लिए खोला अपना खजाना

शिरडी के सांई और महालक्ष्‍मी मंदिर ने मदद के लिए खोला अपना खजाना


मुंबई। देश में Corornavirus से संक्रमितों का आंकड़ा 900 के करीब पहुंच चुका है और ऐसे में इससे जंग जारी है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज केरल और महाराष्ट्र में सामने आए हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। Covid-19 नाम की इस महामारी से निपटने के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ अब लोगों ने भी अपनी तरफ से पहल की है। इस बीच देश के बड़े मंदिर भी इसमें आगे आए हैं। कोरोना की महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र के दो प्रमुख मंदिर ट्रस्टों ने क्रमशः 51 व दो करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है।

श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिर्डी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण डोंगरे ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से 51 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया गया है। कई मंदिरों का प्रबंधन करने वाली देवस्थान प्रबंधन समिति, कोल्हापुर ने महालक्ष्मी मंदिर के माध्यम से दो करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की है। इनमें 1.50 करोड़ रुपए तो मुख्यमंत्री राहत कोष को दिए जाएंगे, जबकि 50 लाख रुपए जिलाधिकारी को दिए जाएंगे।

पूर्वोत्तर को दिए जाएंगे 25 करोड़ रुपए
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीएनईआर) व पूर्वोत्तर काउंसिल (एनईसी) की तरफ से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र को 25 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र और दूसरे पहाड़ी प्रदेशों में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की है। मंत्री ने अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Leave a reply