पीएम मोदी ने शेयर बच्ची का वीडियो, अपने पिता को लिख रही है भावुक पत्र
पूरी दुनिया इस वक्त बेहद मुश्किल हालात से गुजर रही है। भारत में भी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने देश को थाम लिया है। इस घातक वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए Lockdown हो चुका है। इस बीच लोगों को प्रेरणा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पब्लिक सर्विस एनाउंसमेंट (PSA) वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक बच्ची अपने पिता को खत लिख रही है, वहीं वाइसओवर में बताया गया है कि बच्ची चिट्ठी के जरिये अपने पिता से क्या रिक्वेस्ट कर रही है। बता दें कि हर गुजरते दिन के साथ भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अगले तीन हफ्ते भारत के लिए बेहद मुश्किलभरे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियों में बच्ची का पिता को भावुक मैसेज
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'एक बच्ची का अपने पिता यह मैसेज है। इसे जरूर देखें। #IndiaFightsCorona', पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए PSA वीडियो में बच्ची अपने पिता से कह रही है कि 'डियर पापा, मैं आपको मिस नहीं कर रही हूं, न ही मां कर रही हैं। घर लौटने की जल्दी मत करना, यहां जरुरत नहीं है। आप जहां हो वहीं रहना।' यह वाइसओवर हिंदी में है।
एक पॉज के बाद वाइसओवर दोबारा शुरू होता है जिसमें कहा गया है 'अगर आप बाहर निकलोगे तो कोरोना जीत जाएगा। हमें कोरोना को हराना है। क्या ऐसा नहीं है पापा?' यह वीडियो आखिर में भारतीय युवाओं को मैसेज देता है कि उन्हें अपने माता पिता पर नजर रखना चाहिए और 'कोरोना योद्धा' बनना चाहिए।
एक घंटे में मिले 1.3 लाख व्यू
पीएम मोदी द्वारा PSA को ट्वीट किए जाने के एक घंटे के भीतर ही 1.3 लाख लोगों द्वारा इसे देखा जा चुका है। इसके साथ ही इस पर 23 हजार Likes और 4600 रिट्वीट किए जा चुके हैं। लोगों द्वारा इस वीडियो की तारीफ भी की जा रही है।
A young girl’s message to her father. Do watch. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/gF7ZVNzGVb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2020