लॉक डाउन का दूसरा दिन, कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर हुई 629
कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तान में इससे निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है जिसका गुरुवार को दूसरा दिन है. लॉकडाउन की वजह से आम लोगों को जरूरी समान की किल्लत हो रही है, हालांकि सरकारों की ओर से लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस बीच देश में कोरोना केस की संख्या 600 के पार पहुंच गई है, जबकि 14 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोरोना वायरस की वजह से कश्मीर में पहली मौतकोरोना वायरस की वजह से भारत में 14वीं मौत हो गई है. गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज ने दम तोड़ दिया. श्रीनगर के CD अस्पताल ने इसकी पुष्टि की. भारत में अबतक कोरोना वायरस के 629 केस सामने आ चुके हैं. इसके अलावा इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले 4 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं.
भारत में कोरोना मामलों का नया आंकड़ा
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार सुबह ये संख्या बढ़कर 629 पहुंच गई है. अबतक 47 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 12 की मौत हो गई है.
दिल्ली में फिर से खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिकदिल्ली में आज से फिर से मोहल्ला क्लीनिक खुलना शुरू होंगे. बीते दिनों एक मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद सभी क्लीनिक को बंद करने का फैसला लिया गया था.
हरियाणा में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े जिन लोगों का इस महीने रिटायरमेंट होना था, अब वो आगे बढ़ा दिया गया है. डॉक्टरों और नर्सों की इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत है, ऐसे में हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है.