top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पूर्व सीएम कमलनाथ की पत्रकारवार्ता में शामिल हुई जर्नलिस्‍ट निकली कोरोना पॉजिटिव

पूर्व सीएम कमलनाथ की पत्रकारवार्ता में शामिल हुई जर्नलिस्‍ट निकली कोरोना पॉजिटिव



भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की 19 मार्च को हुई पत्रकारवार्ता में शामिल एक मीडियाकर्मी को कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव आया है। बुधवार दोपहर को एम्स से आई जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना की पुष्टि है।

यह जानकारी सामने आने के बाद नेता, अफसर व मीडियाकर्मियों में हड़कंप मच गया है। उस दिन सीएम सुरक्षा में शामिल रहे 50 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी भी डरे हुए हैं। बुधवार शाम वह जांच कराने के लिए जेपी अस्पताल पहुंचे।

भोपाल के सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि रविवार को इस मीडियाकर्मी की 26 साल की बेटी को कोरोना पॉजिटिव आया था। वह लंदन से आई थी। यह भोपाल का पहला केस था।

इसके बाद मंगलवार को उसके पिता माता, भाई, नौकर, पड़ोसी समेत 10 लोगों को सैंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में मीडियाकर्मी को छोड़ सभी लोग की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसके बाद सीएमएचओ ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों को अपने घरों में ही अलग रहने की सलाह दी है। कुछ लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। सभी से कहा गया है कि सर्दी-जुकाम, बुखार होेने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें।

Leave a reply