Corona Effect : LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, प्रीमियम भरने की तारीख आगे बढ़ाई
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआइसी) ने बीमाधारकों के लिए प्रीमियम भुगतान की समय-सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। LIC की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मौजूदा संकट को देखते हुए उसने बीमाधारकों के लिए प्रीमियम भुगतान की आखिरी तिथि अब 15 अप्रैल कर दी है। इससे उन बीमाधारकों को बड़ा फायदा होगा, जो ऑनलाइन या अन्य माध्यमों से भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। बता दें, कोरोना वायरस का पूरे देश पर व्यापक असर देखने को मिल रहा है। अधिकांश स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति बन गई है और लोगों को अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में LIC का यह कदम राहत देगा। उम्मीद की जा रही है कि अन्य बीमा कंपनियां भी जल्द ही इस आशय का फैसला कर सकती हैं।
सेज संयंत्रों से एपीआइ निर्यात पर रोक नहीं
इस बीच, खबर है कि विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा है कि सेज संयंत्रों से उत्पादित पैरासिटामॉल, विटामिन-बी1 व बी12 समेत चुनिंदा एक्टिव फामास्यूटिकल्स इनग्रेडिएंट्स (एपीआइ) व फॉर्मुलेशन निर्यात प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। चीन से शुरू हुए कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार ने तीन मार्च को 26 एपीआइ व फॉर्मुलेशन पर निर्यात प्रतिबंध लगा दिए थे। डीजीएफटी ने कहा कि उसके बाद सेज इकाइयों और निर्यातकों की तरफ से इस बारे में लगातार स्थिति स्पष्ट करने की मांग की जाती रही। इसे देखते हुए डीजीएफटी ने स्पष्ट किया है कि निर्यात प्रतिबंध सेज उत्पादित एपीआइ पर लागू नहीं होंगे।