top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भाजपा की रंजना बघेल ने वापस लिया राज्‍यसभा का नामांकन

भाजपा की रंजना बघेल ने वापस लिया राज्‍यसभा का नामांकन



भोपाल ।  मध्यप्रदेश में राज्यसभा की रिक्त हो रही तीन सीटों को भरने के लिए अब चार प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। भाजपा की एक प्रत्याशी रंजना बघेल ने बुधवार को नाम वापस ले लिया है जिससे अब 26 मार्च को तीन सीटों के लिए विधानसभा में मतदान होगा।

राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 के तहत तीन सीटों के लिए भाजपा की से दाखिल तीन नामांकनों में से रंजना बघेल ने रिटर्निंग ऑफिसर एपी सिंह के सामने पेश होकर नाम वापसी की। बघेल के नाम वापस लेने के बाद अब चुनाव मैदान में कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह व फूलसिंह बरैया प्रत्याशी बचे हैं तो भाजपा की तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया व सुमेरसिंह सोलंकी उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि नौ अप्रैल को राज्यसभा के सदस्य दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जिन्हें 26 मार्च को होने वाले चुनाव से भरा जाएगा।

बागी कांग्रेस विधायक तय करेंगे दूसरे प्रत्याशी का भविष्य
निर्वाचन में आज की स्थिति में 222 सदस्य मतदान करने की पात्रता रखते हैं जिनमें से कांग्रेस के 16 विधायक इस्तीफा सौंप चुके हैं। अभी उनके इस्तीफों पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्हें मानने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत के साथ जुटी है।

ये सभी बेंगलुरु में हैं जिन्हें मानने का कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह, कमल नाथ सरकार के आठ मंत्री व तीन विधायकों द्वारा वहां पहुंचकर प्रयास किए गए हैं। अभी तक उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है लेकिन वायरल हो रहे वीडियो से बागी विधायकों के कांग्रेस के पक्ष में आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

Leave a reply