top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << रबी खरीद व्यवस्था में माइक्रो स्तर के प्रबंधन पर ध्यान दें : मुख्य सचिव श्री रेड्डी

रबी खरीद व्यवस्था में माइक्रो स्तर के प्रबंधन पर ध्यान दें : मुख्य सचिव श्री रेड्डी


 

खरीद केन्द्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश 

मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी ने कहा है  कि रबी खरीद व्यवस्था के लिये माइक्रो स्तर पर बेहतर प्रबंधन पर ध्यान दिया जाये। श्री रेड्डी आज मंत्रालय में रबी खरीद की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने खरीदी व्यवस्था में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के आवश्यक उपाय करने के भी निर्देश दिये।

श्री एम. गोपाल रेड्डी ने समीक्षा बैठक में संभाग स्तर पर भण्डारण क्षमता, बारदाना तथा सायलो बैग्स की उपलब्धता, परिवहन व्यवस्था, नाफेड आपूर्ति तथा ऑनलाईन भुगतान व्यवस्था की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भण्डारण प्रक्रिया में अनिश्चित मौसम भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस बात को ध्यान में रखकर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये खरीद केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों को संक्रमण से बचाने के लिये जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया। 

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति श्री शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव सहकारिता, श्री उमाकांत उमराव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 

राजेश दाहिमा/संदीप कपूर

Leave a reply