पीसी शर्मा का बयान- बीजेपी ने तंत्र-मंत्र कर कांग्रेसी विधायकों को किया सम्मोहित
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को कैबिनेट बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए. कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2019 से 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा. कर्मचारियों को बढ़े महंगाई भत्ते का लाभ आगामी 1 अप्रैल 2020 से लागू कर दिया जाएगा.
'कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार, उसके पास बहुमत'
कमलनाथ कैबिनेट ने आदिवासी नेता रामू टेकाम और राशिद सोहेल सिद्दिकी को एमपीपीएससी (मप्र पब्लिक सर्विस कमीशन) का सदस्य बनाने का निर्णस लिया है. वहीं मध्य प्रदेश मे रेत निविदा के लिए 3 दिन की अवधि को बढ़ाकर 15 दिन कर दिया गया है. मंत्री पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश के सियासी संकट पर भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है. पीसी शर्मा ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार के पास पूर्ण बहुमत है.
'भाजपा ने कांग्रेस विधायकों पर तंत्र-मंत्र कर उन्हें सम्मोहित किया'
पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों पर भाजपा ने तंत्र-मंत्र कर उन्हें सम्मोहित किया है. बीजेपी ने 16 विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा हुआ है. पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के अपने विधायक के भतीजे का निधन हुआ, लेकिन उसे अपने परिवार से बात तक नहीं करने दी गई. आपको बता दें कि भाजपा ने अपने सभी विधायकों को हरियाणा के मानेसर और गुरुग्राम में ठहराया है.
'मध्य प्रदेश से बाहर गए सभी विधायकों का भी होगा कोरोना टेस्ट'
पीसी शर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'कोरोना का खतरा देश-दुनिया में बढ़ गया है. मध्य प्रदेश सरकार सारे एहतियाती कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा, जयपुर और बेंगलुरु से आ रहे विधायकों का भी हेल्थ चेकअप होगा. पीसी शर्मा ने कहा, 'कोरोना को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट है. राज्य में 50 आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. मध्य प्रदेश में 700 से ज्यादा लोग विदेशों से आए हैं. उन भी को निगरानी में रखा गया है. सीएमएचओ को मजिस्ट्रियल पावर दिए गए हैं.'