मंत्रि-परिषद के 7 सदस्यों को अतिरिक्त प्रभार
राज्य शासन ने मंत्रि-परिषद के 7 सदस्यों को वर्तमान विभागों के साथ अन्य विभागों का प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ को महिला-बाल विकास, डॉ. गोविंद सिंह को खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर को परिवहन, श्री सुखदेव पांसे को श्रम, श्री जीतू पटवारी को राजस्व, श्री कमलेश्वर पटेल को स्कूल शिक्षा और श्री तरुण भनोत को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अशोक मनवानी