top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित हुए प्रदेश के 6 जेल अधिकारी-कर्मचारी

राष्ट्रपति के पदक से सम्मानित हुए प्रदेश के 6 जेल अधिकारी-कर्मचारी


 

गृह एवं जेल मंत्री श्री बच्चन ने दी बधाई एवं शुभकामनाएँ 

भारत के राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के उप जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल भोपाल श्री प्रियदर्शन श्रीवास्तव विशिष्‍ट सेवा पदक से सम्मानित किया है। इनके साथ ही सबलगढ़ सब जेल के सहायक जेल अधीक्षक श्री शैलेन्द्र कुशवाहा, केन्द्रीय जेल रीवा के सहायक जेल अधीक्षक श्री संजीव कुमार नायक, जिला जेल दतिया के मुख्य प्रहरी श्री अमजद खान, केन्द्रीय जेल सतना के मुख्य प्रहरी श्री रमेश ओझा और केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर की स्वास्थ्य कर्मी श्रीमती संध्या धूसिया को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन ने सम्मानित जेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा है कि इनकी ड्यूटी के प्रति निष्ठा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के लिये प्रेरणादायक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के जेल कर्मियों को इस वर्ष मिलें राष्ट्रपति पदक सम्मान से जेल के अधिकारियों-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा।

 

दुर्गेश रायकवार

Leave a reply