top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नायब तहसीलदार-पटवारी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार

नायब तहसीलदार-पटवारी रिश्‍वत लेते गिरफ्तार



सतना । सतना जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुआ के सचिव मुन्न्ालाल अग्रवाल (59) को रीवा लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित सचिव ने शिकायतकर्ता अनंत राम पटेल (34) निवासी ग्राम सुआ से ग्राम पंचायत के अंतर्गत किए गए जाने वाले बाउंड्री निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढों के भुगतान की राशि निकालने के एवज में रुपए की मांग की थी।

लोकायुक्त निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी ने बताया कि आरोपित सचिव ने शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसमें से 2 हजार रुपए आरोपित सचिव पहले ले चुका था। शेष रकम देने के लिए अनंत राम पटेल ग्राम पंचायत सुआ गया हुआ था। तभी टीम ने सचिव को रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायक्त निरीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त कार्यालय आकर सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपित सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

25 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार पकड़ाया
पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुनौर के प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला व चौकीदार देवीदीन दहायत को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ने के एवज में प्रभारी तहसीलदार ने शिक्षक बृज बिहारी प्रजापति से शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास में चौकीदार देवीदीन दहायत के माध्यम से घूस ली।

तभी लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर प्रभारी तहसीलदार व रिश्वत की राशि लेने वाले चौकीदार को रंगे हाथों दबोच लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुनौर के प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला का मूल पद नायब तहसीलदार है।

लोकायुक्त डीएसपी सागर राजेश खेड़े ने बताया कि गुनौर निवासी शिक्षक बृज बिहारी प्रजापति की ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ने के लिए प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला ने 35 हजार रुपए मांगे थे। सौदा तय होने पर शिक्षक ने सागर लोकायुक्त पुलिस में शिकायत कर दी।

इसके बाद लोकायुक्त एसपी सागर रामेश्वर सिंह यादव के निर्देशन में कार्रवाई की योजना तैयार कर समय व दिन नियत किया गया। शुक्रवार रात प्रभारी तहसीलदार को शिक्षक बृजबिहारी ने 10 हजार रुपए दिए और शेष 25 हजार रुपए देने के लिए सुबह-सुबह प्रभारी तहसीलदार रविशंकर शुक्ला के सरकारी आवास पहुंचे। प्रभारी तहसीलदार के कहने पर शिक्षक ने राशि वहां उपस्थित चौकीदार देवीदीन दहायत को सौंप दी। अगले ही क्षण लोकायुक्त पुलिस की टीम ने प्रभारी तहसीलदार एवं चौकीदार को रंगे हाथ दबोच लिया।

Leave a reply